महाराष्ट्र के पुणे में बोरवैल में गिरे 6 साल के बच्चे को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। पुणे की मांछर तहसील में करीब 18 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज सुबह बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 4.30 बजे रवि नाम का एक 6 साल का बच्चा 120 फीट गहरे बोरवैल में गिर गया था। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात भर चली मशक्कत के बाद आखिरकार रवि को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गढ्ढे से निकाल कर बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बोरवैल में गिरने वाला बच्चा रवि यहीं काम करने वाले एक श्रमिक का बेटा है। जो कि जलगांव जिले की जेल से पैरोल पर बाहर है।
बताया जाता है कि यह बच्चा बोरवैल के पास खेल रहा था, और खेलते खेलते गढ्ढे में गिर गया। जब रवि काई देर तक दिखाई नहीं दिया तो घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शरु किया गया।
Latest India News