A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Pulwama Attack: बाल-बाल बचे जवान ने बताई पुलवामा हमले की पूरी कहानी, देखें वीडियो

Pulwama Attack: बाल-बाल बचे जवान ने बताई पुलवामा हमले की पूरी कहानी, देखें वीडियो

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों से भरी लाल रंग की इको कार का इस्तेमाल किया था।

Pulwama Attack Eye-Witness- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Pulwama Attack Eye-Witness

नई दिल्ली: पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों से भरी लाल रंग की इको कार का इस्तेमाल किया गया था। इस हमले के चश्मदीद सीआरपीएफ जवान ने इंडिया टीवी संवाददाता मनीष प्रसाद को पूरी कहानी बताई कि कैसे आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया। सीआरपीएफ के जवान असीम असगर इस काफिले में शामिल थे। उन्होंने बताया कि वे लोग जम्मू से सुबह 3.30 बजे श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे। 

उन्होंने पुलिस को बताया कि अठत्तर गाड़ियों का क़ाफ़िला कुल मिलाकर दो किलोमीटर लंबा था। दिनभर चलने के बाद जैसे ही उनका काफिला पुलवामा के अवंतिपोरा पहुंचा तो अचानक एक लाल रंग की इको उनके काफिले में घुसने की कोशिश करने लगी। असीम असगर ने बताया कि लाल रंग की इको गाड़ी उन्होंने देखी थी जो बार-बार जिग-जैग करती हुई उनके काफिल में दाखिल होने की कोशिश कर रही थी। 

असगर ने बताया कि इस गाड़ी को बार-बार साइड रहने की चेतावनी भी दी गई थी लेकिन गाडी बार-बार काफिले में घुसने की कोशिश कर रही थी। असगर ने बताय कि यहां तक कि क़ाफ़िले की नंबर 5 और 6 की गाड़ी ने इसको डंडा भी मारा लेकिन उसके बाद भी ये गाड़ी जिग जैग करती हुई आगे निकल गई और फिर गाड़ी नंबर तीन तक पहुंचते ही यह धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि धमाका होते ही आतंकवादियों ने काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी थी। (इंडिया टीवी संवाददाता मनीष प्रसाद की रिपोर्ट)
देखें वीडियो

Latest India News