'पद्मावत' विवाद: गुरुग्राम में करणी सेना ने स्कूल बस को भी नहीं छोड़ा, बच्चों पर फेंके पत्थर, रोडवेज बस को किया आग के हवाले, देखें VIDEO
गुरुग्राम में धारा 144 लागू की गई है। हालांकि पुलिस ने बार और पब को बंद रखने के बारे में किसी तरह का आदेश देने से इनकार किया...
गुड़गांव: निषेधाज्ञा के बावजूद गुड़गांव में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के खिड़की दौला टोल प्लाजा पर श्री राजपूत करणी सेना के सैकड़ों समर्थकों ने यातायात बाधित किया। ये लोग कल रिलीज हो रही फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहे थे। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गुड़गांव में स्कूल बस को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने गुड़गांव में जीडी गोयनका स्कूल की एक बस पर भी हमला किया और हरियाणा रोडवेज के बस में आग लगा दी।
करणी सेना के कार्यकर्ता जब फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे थे उसी दौरान वहां से गुजर रही एक स्कूली बस पर उन्होंने हमला बोल दिया। बस में बैठे बच्चों पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस हमले में स्कूल की बस के शीशे तोड़ टूट गए। हालांकि इस घटना में किसी बच्चे को चोट नहीं आई है। बस में मौजूद स्कूल की एक टीचर ने बताया कि जब प्रदर्शनकारी बस पर पत्थर फेंक रहे थे उस समय सभी बच्चों को बस के अंदर फर्श पर बिठा दिया गया था।
देखिए वीडियो-
पुलिस ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने टोल बूथ और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। एक अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारी सुबह साढ़े ग्यारह बजे टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए और आधे घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही बाधित रखी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें हटाए जाने के बाद यातायात सामान्य हो सका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ नारेबाजी भी की।
एसीपी और गुड़गांव पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मनीष सहगल ने बताया, ‘‘उन्हें हिरासत में लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से दूर ले जाकर छोड़ा गया। गुड़गांव के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।’’
अधिकारियों ने कहा कि गुड़गांव के भोंडसी गांव के पास कथित तौर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा रोडवेज की एक बस में आग लगा दी। इस आगजनी में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि शहर में धारा 144 लागू की गई है। हालांकि पुलिस ने बार और पब को बंद रखने के बारे में किसी तरह का आदेश देने से इनकार किया।
गुड़गांव के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘गुड़गांव में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि हमनें शहर के सभी पब और बार को बंद करने का निर्देश दिया है। हमनें शहर में पहले ही धारा 144 लागू कर रखी है लेकिन पब और बारों पर किसी तरह की बंदी का निर्देश नहीं दिया है। पब और बार खुले रह सकते हैं।’’