नोएडा: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर विभिन्न संस्थानों का नामकरण किया जाएगा इसके लिए सरकार पहल कर रही है। जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम भी अटल जी के नाम पर रखने पर विचार विमर्श हो रहा है। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा देर रात नोएडा पहुंची।
आज सुबह सेक्टर 38 ए स्थित विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस से अटल अस्थि कलश यात्रा शुरू हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, उत्तर प्रदेश के खाद्य मंत्री अतुल गर्ग, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान, अटल अस्थि कलश यात्रा के इंचार्ज देवेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक एवं जिले के प्रभारी अमित अग्रवाल व नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा की अगुवाई में गेस्ट हाउस से अस्थि कलश यात्रा शुरू हुई।
अस्थि कलश यात्रा के दौरान कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व शहर वासियों ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अस्थि कलश यात्रा गेस्ट हाउस से हरिजन बस्ती, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, अट्टा चौराहे, नया बांस गाँव, हरौला गाँव लेबर चौक होते हुए मेट्रो अस्पताल पहुंची।
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर शर्मा ने कहा कि भारत रत्न वाजपेयी का व्यक्तित्व और कृतित्व महान था। उनके विचारों में नैतिकता थी। उनके बताए गए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल जी के नाम पर विभिन्न संस्थानों का नामकरण किया जाएगा इसके लिए सरकार पहल कर रही है। जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम भी अटल जी के नाम पर रखने पर विचार विमर्श हो रहा है।
Latest India News