नई दिल्ली: नयी दिल्ली से पटना आ रही राजधानी एक्सप्रेस से गायब हुई 18 साल की प्रियंका का शव कानपुर से 100 किमी दूर फतेहपुर के सतनरैनी स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला। उसकी हत्या की गयी, ट्रेन से गिर गयी या किसी ने उसे धक्का दिया इसकी छानबीन कानपुर पुलिस कर रही है। जमुई के सोनो थाना के छप्परडीह की रहने वाली प्रियंका दिल्ली में पढ़ाई करती थी और अपने भाई अमित के साथ 18 सितंबर को दिल्ली में राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुई थी। शुरूआती जांच में पुलिस को हत्या की आशंका लग रही है। प्रियंका के पिता और भाई अभी कानपुर में हैं। ये भी पढ़ें: नेपाल में पकड़ी गई बलात्कारी बाबा राम रहीम की लाडली हनीप्रीत?
जानकारी के मुताबिक 17 साल की नाबालिग प्रियंका अपने भाई के साथ दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर पटना आ रही थी। लेकिन जैसे ही ट्रेन कानपुर पहुंची वो लापता हो गई। उसके साथ सफर कर रहे उसके भाई ने उसको काफी तलाशा पर जब कहीं उसका पता नहीं चला तो ट्रेन के साथ आ रही पुलिस एस्कॉर्ट टीम को इस मामले की जानकारी दी गई और उसने भी लड़की की काफी तलाश की लेकिन लड़की कहीं नहीं मिली। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए लड़की के भाई ने पटना रेलवे पुलिस को लिखित शिकायत दी।
Rajdhani-Priyanka
लड़की के भाई ने बताया कि हम दोनों साथ में ही दिल्ली से पटना आ रहे थे। इसी बीच प्रियंका बाथरूम गई जिसके बाद वो काफी देर तक नहीं लौटी। उसके काफी देर तक नहीं लौटने के बाद जब हम लोग उसकी तलाश में बाथरूम की तरफ गए तो उसका कहीं पता नहीं चला। जमुई की रहने वाली नाबालिग प्रियंका और उसका भाई अमित दोनों दिल्ली में पढ़ाई करते थे और पढ़ाई के बाद अपने घर आ रहे थे।
अमित सक्सेना ने बताया कि वो दोनों 18 सितंबर की शाम राजधानी ट्रेन में सवार हुए थे, जहां कोच संख्या 5 के वर्थ संख्या 10 और 11 पर हमारी सीट थी। कानपुर से पहले तक प्रियंका साथ थी लेकिन कानपुर के बाद बाथरूम के लिए गई जहां से वो रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई।
Latest India News