A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर प्रियंका का सरकार पर हमला, कहा मंदी की मार को लेकर जिम्मेदारी से बचना चाहती है सरकार

अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर प्रियंका का सरकार पर हमला, कहा मंदी की मार को लेकर जिम्मेदारी से बचना चाहती है सरकार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा

<p>Priyanka Gandhi</p>- India TV Hindi Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह मंदी की मार को लेकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है। 

प्रियंका ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा। लोग देख रहे हैं। '' उन्होंने कहा, "एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार।'' 

प्रियंका ने जो खबर साझा की है, उसके मुताबिक देश की दिग्‍गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के संयंत्र में 17 दिन तक किसी भी तरह का विनिर्माण नहीं होगा। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जब देश का ऑटो उद्योग सुस्‍ती के दौर से गुजर रहा है।

Latest India News