पणजी: गोवा सरकार ने कोलवाल स्थित केंद्रीय कारागार में एक जेलर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सभी कैदियों की जांच शुरू कर दी है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव निला मोहनन ने बताया कि जेल के सभी कैदियों की जांच शुक्रवार से शुरू कर दी गई है।
उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हाल ही में एक जेलर के संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियाती कदम के तौर पर जांच शुरू की गई है।
मोहनन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘कुछ दिन पहले हमें सूचना मिली कि एक जेलर संक्रमित पाया गया है। इसके बाद हमने जेलरों, स्टाफ सदस्यों और दो-तीन कैदियों समेत 42 अन्य के नमूने लिए जो उनके संपर्क में आए थे। लेकिन वे सभी संक्रमित नहीं पाए गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार से स्वास्थ्य अधिकारियों ने जेल में व्यापक जांच शुरू कर दी। हर कैदी की जांच की जा रही है। अभी तक कुल 161 नमूनों की जांच की गई और इनमें से कोई संक्रमित नहीं पाया गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम तक कुल 221 नमूने एकत्रित किए गए और अगले कुछ दिनों तक यह अभियान जारी रहेगा।
Latest India News