नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के लिए रवाना हो गए। वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्षिक भारत, जापान द्विपक्षीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए यह मोदी का तीसरा जापान दौरा है जबकि 2014 के बाद यह उनकी आबे के साथ 12वीं मुलाकात होगी।
इस बैठक में भारत, प्रशांत क्षेत्र में, सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग और भारत की विकास परियोजनाओं में जापान की क्षमताओं से लाभ चर्चा के प्रमुख बिंदु होंगे। यह बैठक सोमवार को होगी। भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसके साथ जापान वार्षिक द्विपक्षीय वार्ता करता है जबकि भारत जापान के अलावा रूस के साथ भी इस तरह की द्विपक्षीय वार्ता करता है।
Latest India News