नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ हफ्तों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्ववारंटाइन फोकस में रहना चाहिए। उन्होंने जरूरी चिकित्सा उत्पादों की आपूर्ति बनाए रखने, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के लिए कच्चे माल की उपलब्धता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।
भारत में कोरोना वायस का प्रकोप जारी है। कल से अब तक 328 नए केस आए हैं और 12 नई डेथ रिपोर्ट हुई हैं कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1965 है और इसमें कुल 50 मौते हुई हैं। पॉजिटिव न्यूज़ यह है कि अब तक 151 लोग रिकवर हो चुके हैं।
Latest India News