नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के बाद अब रसोई गैस के दाम परेशानी का कारण बन सकते हैं। तेल कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इंडियन ऑयल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली अक्टूबर सोमवार से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के साथ बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़ाए हैं।
इंडियन ऑयल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार पहली अक्टूबर से सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 2.89 रुपये बढ़ाया जा रहा है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम बढ़कर 502.40 रुपये हो गया है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें तो उसकी कीमतों में भी 59 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद खाते में आने वाली सब्सिडी में 56 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इंडियन ऑयल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली अक्टूबर से खाते में आने वाली रसोई गैस की सब्सिडी बढ़ाकर 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है। इससे पहले सितंबर में 320.40 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी खाते में आ रही थी।
Latest India News