A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रपति भवन में लगेगी ममता की पेंटिंग: राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति भवन में लगेगी ममता की पेंटिंग: राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी एक पेंटिंग भेंट की, जिस पर राष्ट्रपति ने कहा कि यह पेंटिंग उनके दिल के करीब रहेगी

ramnath kovind- India TV Hindi ramnath kovind

कोलकाता: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी एक पेंटिंग भेंट की, जिस पर राष्ट्रपति ने कहा कि यह पेंटिंग उनके दिल के करीब रहेगी।

राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद कोविंद की राज्य की यह प्रथम यात्रा है। उन्होंने कहा कि पेंटिंग नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की गैलरी में जरूर अपनी जगह बनाएगी।

कोविंद ने नेताजी इनडोर स्टेडियम में अपने स्वागत के दौरान कहा कि वह ये जान कर आश्चर्यचकित हैं कि जो पेंटिंग उन्हें भेंट की गई, उसे माननीय मुख्यमंत्री ने खुद बनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि बेशक यह राष्ट्रपति भवन में लगेगी। साथ ही यह मेरे दिल के करीब भी रहेगी।’’

फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप (फुटबॉल) के मैचों का पिछले महीने शहर में सफलतापूर्वक मेजबानी करने को लेकर कोविंद ने तृणमूल कांग्रेस सरकार की सराहना की। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप की सफलता आपको अन्य दिशाओं में कोशिश के लिए प्रेरित करे।’’

Latest India News