A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सियाचिन में आर्मी बेस कैंप पहुंचे, जवानों की हौसला बढ़ाया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सियाचिन में आर्मी बेस कैंप पहुंचे, जवानों की हौसला बढ़ाया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सियाचिन में आर्मी के बेस कैंप पहुंचे और जवानों की हौसला अफजाई की। रामनाथ कोविंद देश के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्होंने सियाचिन का दौरा किया। 

President kovind siachine- India TV Hindi President kovind siachine

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सियाचिन में आर्मी के बेस कैंप पहुंचे और जवानों की हौसला अफजाई की। रामनाथ कोविंद देश के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्होंने सियाचिन का दौरा किया। इससे पहले 2004 में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सैनिकों से मिलने सियाचिन गए थे।

आज राष्ट्रपति के साथ आर्मी चीफ बिपिन रावत और नॉर्दन कमांड के जेओसी लेफ्टिनेंट जनरल डी अनबु भी मौजूद थे। राष्ट्रपति ने सैनिकों से मुलाकात के साथ साथ सियाचिन ग्लेशियर का एरियल सर्वे भी किया..राष्ट्रपति ने सियाचिन वॉर मेमोरियल में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी।

Latest India News