A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘हम देश की सेवा में स्वयं को बलिदान करने वाले शहीदों को नमन करते हैं। हम उनके साहस और देश के प्रति उनकी निष्ठा को हमेशा याद रखेंगे।’’

President-Kovind-PM-Narendra-Modi-pay-homage-to-Mahatma-Gandhi- India TV Hindi राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली: राष्टूपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश के लिए जीवन का बलिदान करने वालों को भी याद किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया है, ‘‘शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया - राष्ट्रपति कोविन्द।’’

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘हम देश की सेवा में स्वयं को बलिदान करने वाले शहीदों को नमन करते हैं। हम उनके साहस और देश के प्रति उनकी निष्ठा को हमेशा याद रखेंगे।’’

राहुल गांधी ने राजघाट जाकर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को ‘शहीदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन उन शहीदों को याद किया जाता है जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अपनी जान गंवाई है।

Latest India News