A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रपति ने बेंगलुरू मेट्रो की नयी रेल लाइन का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति ने बेंगलुरू मेट्रो की नयी रेल लाइन का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के आखिरी खंड का आज उद्घाटन किया। इस परियोजना को नम्मा मेट्रो के नाम से जाना जाता है।

pranab mukherjee- India TV Hindi pranab mukherjee

बेंगलुरू: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के आखिरी खंड का आज उद्घाटन किया। इस परियोजना को नम्मा मेट्रो के नाम से जाना जाता है।

यह परियोजना कुल 42.3 किलोमीटर लंबी थी जिसमें 31 किमी को पहले ही विभिन्न् चरणों में खोला जा चुका है। आखिरी खंड की लंबाई 11. 3 किमी है जिसका आज उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुखर्जी मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने इस सेवा का विधान सौध से उद्घाटन करने के बाद कहा कि शहरी परिवहन भारत के विकास में एक गंभीर चुनौती पैदा कर रहा है।

उन्होंने इसमें योगदान देने वाले कामगारों और इंजीनियरों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि हमने पहली मेट्रो कोलकाता में 1984 में चलाई फिर दिल्ली में 2000 में इसे शुरू किया।

Latest India News