नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार शाम देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वाजपेयी के घर जाकर उन्हें भारत रत्न प्रदान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।
इस मौके पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित साह सहित अन्य महत्वपूर्ण राजनेता मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत भक्ति में जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किआ ऐसे माँ भारती के लाडले अटल बिहारी वाजपेयी जी को आज भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमें मिला है। मैं राष्ट्रपतिजी का बहुत आभार व्यक्त करता हूँ कि वे स्वयं यहाँ आए और अटलजी को भारत रत्न से सम्मानित किया। अटलजी का जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा।
उन्होने कहा कि उनके जैसे करोड़ों ऐसे कार्यकर्ता हैं जिनके जीवन में वाजपेयी जी एक प्रेरणा हैं। आने वाली पीढीयों को भी उनकी प्रेरणा मिलती रहेगी।
Latest India News