A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 2 दो से अधिक संतान पैदा करने वालों को मतदान से वंचित रखा जाए: प्रवीण तोगड़िया

2 दो से अधिक संतान पैदा करने वालों को मतदान से वंचित रखा जाए: प्रवीण तोगड़िया

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि देश को ‘पापुलेशन बम’ से बचना होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर एक सराहनीय कार्य किया है।

<p>Pravin Togadia</p>- India TV Hindi Pravin Togadia

नोएडा: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि देश को ‘पॉपुलेशन बम’ से बचना होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर एक सराहनीय कार्य किया है। वह मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में रहने वाले कल्लू नंबरदार के आवास पर हिंदू संगठन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यदि कोई भी व्यक्ति दो बच्चों के अलावा संतान पैदा करता है तो भारत में जो भी सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं, वह उस परिवार को ना दी जाए।

उन्होंने कहा कि दो से अधिक संतान पैदा करने वाले लोगों को चुनाव लड़ने और चुनाव में मत का प्रयोग करने से वंचित रखा जाए।

Latest India News