A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सलमान खान को सरेआम पीटने वाले को 2 लाख रुपए का इनाम, हिंदू संगठन ने किया ऐलान

सलमान खान को सरेआम पीटने वाले को 2 लाख रुपए का इनाम, हिंदू संगठन ने किया ऐलान

सलमान खान का प्रॉडक्शन हाउस एक फिल्म का निर्माण कर रहा है जिसका नाम उन्होंने लवरात्रि रखा है। पाराशर का आरोप है कि फिल्म को जानबूझकर हिंदू त्यौहार नवरात्रि के दौरान रिलीज के लिए निर्धारित किया गया है।

Pravin Togadia’s associate offers Rs 2 lakh reward for thrashing Salman Khan- India TV Hindi सलमान खान को सरेआम पीटने वाले को 2 लाख रुपए का इनाम, हिंदू संगठन ने किया ऐलान

नई दिल्ली: सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म लवरात्रि इस समय मुसीबतों मे घिरती नजर आ रही है। इस फिल्म से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रहे है। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के नए संगठन 'हिंदू ही आगे' के आगरा इकाई प्रमुख गोविंद पाराशर ने गुरुवार को सलमान खान को सार्वजनिक रूप से पीटने वाले किसी भी व्यक्ति को दो लाख रुपये ईनाम देने का ऐलान किया है। उन्होंने सलमान खान पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

सलमान खान का प्रॉडक्शन हाउस एक फिल्म का निर्माण कर रहा है जिसका नाम उन्होंने लवरात्रि रखा है। पाराशर का आरोप है कि फिल्म को जानबूझकर हिंदू त्यौहार नवरात्रि के दौरान रिलीज के लिए निर्धारित किया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पराशर और उनके साथियों ने गुरुवार को भगवान टॉकीज क्रॉसिंग के पास पहुंचकर सलमान के पोस्टर्स जलाए और फिल्म ‘लवरात्रि’ के खिलाफ नारेबाजी की।

पराशर ने मीडिया से कहा, “इस फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे है जबकि ये फिल्म ‘नवरात्रि’ के त्यौहार का अपमान करती है। ये लाखों हिंदू भावना का भी अपमान है। इसलिए हम इस फिल्म का विरोध करते हुए इसके बैन की मांग करते हैं। अगर ये फिल्म स्क्रीन की जाती है तो हम इसके खिलाफ हर हाल में खड़े रहेंगे। हम हिन्दुओं के खिलाफ किसी भी तरह की गैरजिम्मेदारी सहन नहीं करेंगे और ‘हिंदू ही आगे’ के सिटी प्रेसिडेंट होने के नाते मैं ऐलान करता हूं कि जो कोई भी सलमान खान को सरेआम पीटेगा उसे हम 2 लाख रुपया इनाम देंगे।”

पाराशर पहले बजरंग दल से जुड़े हुए थे और उन्हें दशहरा के मौके पर सार्वजनित रूप में हथियारों का प्रदर्शन करने के लिए जेल जाना पड़ा था। उन्होंने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था।

Latest India News