नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल राखी बांधतीं थीं। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने भी दिवंगत प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि देते हुए इंडिया टीवी के साथ बातचीन में कहा कि 'वो मेरे भाई जैसे थे, मैं उनको राखी बांधती थी।'
बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार (31 अगस्त) शाम दिल्ली RR अस्पताल में निधन हो गया है। 10 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। इस बीच उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई थी जिसके बाद से वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। पूर्व राष्ट्रपति प्रण मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी है। अभिजीत ने कहा- डॉक्टरों को प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार (31 अगस्त) शाम दिल्ली के RR अस्पताल में 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। 10 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। इस बीच उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई थी जिसके बाद से वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। पूर्व राष्ट्रपति प्रण मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी है। अभिजीत ने कहा- डॉक्टरों को प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को हुआ। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में उनका जन्म हुआ था। मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति थे। लंबे वक्त तक कांग्रेस से जुड़े रहे प्रणब दा वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद पर काबिज रह चुके हैं। प्रणब मुखर्जी 25 अक्टूबर 2006 से 23 मई 2009 तक भारत के विदेश मंत्री रहे। 24 जनवरी 2009 से मई 2012 तक वह देश के वित्त मंत्री भी रहे। 20 मई 2009 को वह जंगीपुर संसदीय सीट से ही 15वीं लोकसभा के लिए दूसरी बार चुने गए। प्रणब दा ने 25 जून 2012 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और 2012 से 2017 तक भारत के 13वीं राष्ट्रपति रहे।
Latest India News