नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म समारोह में देश के सभी आला मंत्री उपस्थित थे। इसी बीच राष्ट्रपती प्रणब मुखर्जी ने अरविंद केजरावाल से चुटकी लेते हुए कहा कि 'आपकी खांसी ठीक हो गई है तो समोसा या सैंडविच क्यों नहीं लेते'।
समारोह के समापन के बाद केजरीवाल नाश्ता कर रहे थे और उन्की प्लेट में सिर्फ पेस्ट्री थी, जिसे देखकर राष्ट्रपती प्रणब मुखर्जी वहां पहुँच गए। राष्ट्रपती मुखर्जी ने कहा, अब तो खांसी ठीक हो गई ना, तो समोसा, सैंडविच, पकोड़ा, काला जामुन भी खालो।
पिछले दिनों केजरीवाल अपनी खांसी का इलाज कराने बैंगलोर गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें योगासन करने की सलाह दी थी।
Latest India News