A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी कोमा में,फेफड़े में संक्रमण: अस्पताल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी कोमा में,फेफड़े में संक्रमण: अस्पताल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में हैं और जीवनरक्षण प्रणाली पर ही हैं। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी। 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी कोमा में,फेफड़े में संक्रमण: अस्पताल - India TV Hindi Image Source : FILE पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी कोमा में,फेफड़े में संक्रमण: अस्पताल 

नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में हैं और जीवनरक्षण प्रणाली पर ही हैं। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी। मुखर्जी (84) का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इसके बाद उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया और इसका भी इलाज किया जा रहा है। 

अस्पताल ने बताया कि मुखर्जी को जब भर्ती कराया गया था, तब ही कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी। अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘ श्री प्रणब मुखर्जी का फेफड़ों में संक्रमण का इलाज जारी है। कल से उनके गुर्दे में भी थोड़ी दिक्कत आ रही है। वह अब भी गहरे कोमा में है और जीवनरक्षक प्रणाली पर ही हैं।’’ 

Latest India News