A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुरुग्राम: इफको चौक फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

गुरुग्राम: इफको चौक फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर एक समानांतर इफको चौक फ्लाईओवर को यातायात के लिए (दिल्ली से गुरुग्राम की ओर) बंद कर दिया गया है, क्योंकि इसके ठीक नीचे चल रही सीवर लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण इसकी रिटेनिंग वॉल का एक हिस्सा गिर गया...

<p>गुरुग्राम: इफको चौक...- India TV Hindi Image Source : IANS गुरुग्राम: इफको चौक फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर एक समानांतर इफको चौक फ्लाईओवर को यातायात के लिए (दिल्ली से गुरुग्राम की ओर) बंद कर दिया गया है, क्योंकि इसके ठीक नीचे चल रही सीवर लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण इसकी रिटेनिंग वॉल का एक हिस्सा गिर गया। यह घटना रविवार को हुई। घटना के तुरंत बाद गुरुग्राम पुलिस ने किसी भी घटना से बचने के लिए बैरिकेड्स लगाकर फ्लाईओवर को बंद कर दिया और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया।

स्थिति का जायजा लेने के लिए संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यातायात आवाजाही के लिए फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है। यातायात कर्मी यातायात प्रबंधन के लिए मौके पर हैं। गुरुग्राम पुलिस को भी मौके पर ही लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए तैनात किया गया है।

Latest India News