नई दिल्ली: हाल ही में दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर अचानक पोर्न वीडियो चलने का मामला सामने आया। शुरूआती जांच में DMRC ने पाया कि 3 लोगों ने अपने मोबाइल फोन को एलईडी टीवी से कनेक्ट करके पॉर्न क्लिप चलाई। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। शनिवार शाम को डीएमआरसी ने जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये सब 9 अप्रैल को शाम करीब 4:30 बजे हुआ।
पुलिस के मुताबिक उनके पास अभी किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है इसलिए उनकी तरफ से इस मामले की जांच शुरू नहीं हुई है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक सीसीटीवी फ़ुटेज में तीन लोगों को देखा गया है और ऐसा संदेह है कि इन्हीं तीनों ने मोबाइल के ज़रिए पोर्न वीडियो चलाया। अनुज ने बताया कि स्टेशन पर लगा टीवी आधुनिक है। स्मार्ट टीवी को इंस्टॉल ही किया गया था और उसका वाई-फाई ओपन था।
इसी दौरान आरोपियों ने अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर यह शरारत की। CISF और दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि वह इस घटना से अनजान हैं और अभी तक इस संबंध में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। इससे पहले जुलाई 2013 में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है, जब एक कपल की अश्लील हरकत करते हुए तस्वीरें मेट्रो के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। इसके बाद डीएमआरसी ने आंतरिक जांच के साथ दिल्ली पुलिस में मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी।
Latest India News