A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गोवा कांग्रेस के वाट्सएप ग्रुप में पोर्न क्लिप शेयर होते ही मची खलबली

गोवा कांग्रेस के वाट्सएप ग्रुप में पोर्न क्लिप शेयर होते ही मची खलबली

गोवा कांग्रेस को शनिवार को काफी शर्मानाक स्थित का सामना करना पड़ा जब पार्टी के ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में एक पूर्व पदाधिकारी ने गलती से पोर्न क्लिप शेयर कर दिया।

Whatsapp group- India TV Hindi Whatsapp group

पणजी: गोवा कांग्रेस को शनिवार को काफी शर्मानाक स्थित का सामना करना पड़ा जब पार्टी के ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में एक पूर्व पदाधिकारी ने गलती से पोर्न क्लिप शेयर कर दिया। गोवा कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता सुनील कावथानकर ने बाद में मीडिया से माफी मांगी और कथित दोषी बरनावे स्पेको को ग्रुप से निकाल दिया। इससे पार्टी की किरकिरी हुई है।

यह वाट्सएप ग्रुप गोवा कांग्रेस का मीडिया से संवाद का आधिकारिक माध्यम है और इसका प्रयोग प्रेस रीलिज और प्रेस वार्ता के लिए आमंत्रण भेजने में किया जाता है। इस ग्रुप के 80 से ज्यादा सदस्य हैं, जिनमें कांग्रेस नेता और पत्रकार शामिल हैं। कावथानकर ने कहा, "यह बहुत ही गंभीर मामला है। दोषी सदस्य को ग्रुप से हटा दिया गया है। एडमिन होने के नाते मैं सभी सदस्यों से माफी मांगता हूं। ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकत बेहद आपत्तिजनक है और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

कांग्रेस के पूर्व महासचिव स्पेको ने बताया, "यह गलती से हुआ। मुझे किसी ने क्लिप भेजी थी, जो गलती से इस ग्रुप में साझा हो गया। मैं असुविधा के लिए माफी मांगता हूं।" 

Latest India News