A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महिला को पुलिस ने मुख्यमंत्री से मिलने से रोका, कर्नाटक के CM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

महिला को पुलिस ने मुख्यमंत्री से मिलने से रोका, कर्नाटक के CM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

महिला को याचना करते हुए देखने के बाद और पुलिस से गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री ने उसे देखा और उससे शिकायत ली। सीएम ने उसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

<p>महिला को पुलिस ने...- India TV Hindi Image Source : IANS महिला को पुलिस ने मुख्यमंत्री से मिलने से रोका, कर्नाटक के CM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मांड्या (कर्नाटक): कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को शुक्रवार को एक महिला की शिकायत मिली है। जिसमें दावा किया कि पुलिस ने एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने वाली उसकी याचिका के साथ उसे सीएम मिलने से रोकने की कोशिश की। मद्दुर तालुक की एक गृहिणी प्रिया उर्फ माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि मांड्या डीएसपी मंजूनाथ ने उनके वकील पति के साथ मारपीट की और उनके खिलाफ मामला खत्म करने के लिए पैसे की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मंजूनाथ ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया।

प्रिया ने कहा, "जब मैं मुख्यमंत्री बोम्मई से मिलने आई, तो हमें परेशान करने वाले डीएसपी मंजूनाथ मौके पर मौजूद थे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को मुझे बोम्मई से मिलने से रोकने का निर्देश दिया, जब मैंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे धक्का दिया। मुझे याचना करते हुए देखने के बाद और पुलिस से गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री ने मुझे देखा और मुझसे शिकायत ली। उन्होंने मुझे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।"

माहेश्वरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति नानजेशा को संपत्ति विवाद के मामले में झूठा फंसाया गया है। उन्होंने दावा किया कि विवाद प्रकृति में दीवानी है, लेकिन शिकायतकर्ता मंजूनाथ की मदद से इसे गलत इरादे से आपराधिक रंग दे रहा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मंजूनाथ ने मामले में एक जांच अधिकारी नहीं होने के बावजूद, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना, उनके पति को थर्ड-डिग्री टॉर्चर किया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया और अभद्र और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया।

Latest India News