मुंबई: मालजीपाड़ा गांव वसई इलाले में समंदर के किनारे बसा हुआ है और आसपास घनी झाडियां है इन्ही झाड़ियों में अवैध रूप से देशी शराब बनाई जा रही थी। जहां पुलिस की टीम पहुंची तो हाथभट्टी पर देशी शराब बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा था। दर्जनों ड्रम में बड़े पैमाने पर शराब ड्रम में भरा हुआ था।
पुलिस के छापामारी में रबर की ट्यूब भी बड़े पैमाने पर मिले है जिसमें शराब भरकर सप्लाई की जाती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चुनाव में इन जहरीली देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करके बड़े पैमाने पर नकली मिलावटी शराब बरामद की है।
हालांकि पुलिस की :छापेमारी के पहले ही आरोपियों को इसकी भनक लग गई और वो जंगल मे ही फरार हो गए और जलती हुई हाथभट्टी वही छोड़ गए। पुलिस को घटनास्थल से नकली देशी शराब बनाने की सामग्री भी मिली है।
Latest India News