A
Hindi News भारत राष्ट्रीय क्‍या आपने देखी है 20 करोड़ रुपये की दुर्लभ गोल्‍डन छिपकली?

क्‍या आपने देखी है 20 करोड़ रुपये की दुर्लभ गोल्‍डन छिपकली?

क्‍या किसी छिपकली की कीमत 20 करोड़ रूपए हो सकती है? इस सवाल को सुनकर कोई भी सोच में पड़ सकता है लेकिन यह सच है और असम पुलिस ने गुवाहाटी में एक ऐसी ही छिपकली को तस्‍करों से बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की है।

Rare Golden Lizard- India TV Hindi Rare Golden Lizard

गुवाहाटी: क्‍या किसी छिपकली की कीमत 20 करोड़ रूपए हो सकती है? इस सवाल को सुनकर कोई भी सोच  में पड़ सकता है लेकिन यह सच है और असम पुलिस ने गुवाहाटी में एक ऐसी ही छिपकली को तस्‍करों से बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की है। असम पुलिस ने गुवहाटी रेलवे स्‍टेशन पर छापे के दौरान इस दुर्लभ छिपकली को बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरों के मुताबिक, अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि युवक को यह दुर्लभ छिपकली कहां से मिली और वह इसे कहां ले जा रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और वह गिरफ्तार किए गए युवक से जानकारी जुटा रही है। आपको बता दें कि दुनिया में कई दुर्लभ किस्म के जीव करोड़ों रुपयों में बिकते हैं और चीन ऐसे जीवों का बड़ा बाजार है।

आइए, आपको बताते हैं दुर्लभ छिपकलियों से जुड़े कुछ तथ्य:

  • भारत में कई दुर्लभ प्रजाति की छिपकलियां पाई जाती हैं जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में होती है।
  • कई छिपकलियों का इस्तेमाल मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाओं में किया जाता है।
  • गीको नाम की एक चीनी छिपकली के मीट से डायबिटीज, नपुंसकता और एड्स जैसी बीमारियों की दवाएं बनाई जाती हैं।
  • दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में ऐसी छिपकलियों की बहुत ज्यादा डिमांड है।

Latest India News