चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक थानेदार का डेरिंग एक्ट चर्चा का विषय बन गया है, वीरनल्लूर पुलिस स्टेशन के चौकी इंचार्ज ने ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर स्थानीय लोग हैरान हैं। चौकी इंचार्ज सैमसन ने पेड़ पर लटके के सांप को खींचकर अपने कंधे पर लटका लिया और उसे पास के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
सैमसन की बहादुरी को देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए, हालांकि सैमसन ने इस बहादुरी को अपने तजुर्बे के दम पर दिखाया है। सैमसन को सांप को पकड़ने की कला मालूम हैं और वे पहले भी कई सांपों को पकड़ चुके हैं।
हालांकि सैमसन की इस बहादुरी को कुछ एनिमल ऐक्टिविस्ट अतिआत्मविश्वास बता रहे हैं। एनिमल एक्टिविस्टों का कहना है पुलिस अधिकारी की ये चूक है ये तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि सांप ने उन्हें नुकसान नहीं पहुँचाया, सांप को पकड़ने का एक तरीका होता है और अपनी सेफ्टी के लिए उसी तरीके को अपनाया जाना चाहिए, थानेदार ने लोगों के बीच रौब दिखाने के लिए जो किया वो जान लेवा भी हो सकता था।
Latest India News