श्रीनगर: श्रीनगर में गुस्साई भीड़ ने रात के समय एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जामिया मस्जिद के बाहर से पुलिस अधीक्षक अयूब पंडित का शव बरामद हुआ, इसी स्थान पर उन पर हमला हुआ था। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...
जिस वक्त, श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिद में सैकड़ों लोग नमाज अदा करने में व्यस्त थे, ठीक उसी समय अराजक तत्वों के समूह ने पंडित पर हमला कर दिया।
सूत्र ने बताया, "पुलिस अधिकारी जामिया मस्जिद पर डयूटी पर तैनात था। वह सामान्य तौर पर अपनी डयूटी कर रहा था कि कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया।"
सूत्रों के मुताबिक, "अधिकारी ने खुद को भीड़ से बचाने की भरसक कोशिश की। स्वयं को बचाने के प्रयास में तीन लोग घायल भी हो गए लेकिन भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।"
रिपोर्टों के मुताबिक, बड़ी संख्या में भीड़ के धावा बोलने से पंडित के सुरक्षाकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। पंडित खानयार क्षेत्र के रहने वाले थे, जो नौहट्टा से सटा हुआ है।
ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार
भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?
Latest India News