A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम-अरुणाचल सीमा पर आतंकवाद रोधी अभियान में 2 की मौत

असम-अरुणाचल सीमा पर आतंकवाद रोधी अभियान में 2 की मौत

शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान बोर्डुम्सा पुलिस स्टेशन के प्रभारी भास्कर कलिता के रूप में की गई है, जबकि आतंकवादी के नाम का पता नहीं चल पाया है।

Police officer killed in encounter with ULFA(I) militants in Assam- India TV Hindi असम-अरुणाचल सीमा पर आतंकवाद रोधी अभियान में 2 की मौत

गुवाहाटी: असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर एक आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। अभियान में एक उल्फा उग्रवादी भी मारा गया। पुलिस ने शानिवार को यह जानकारी दी। तिनसुकिया जिले के कुजुपठार गांव में शुक्रवार को यह घटना घटित हुई।

शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान बोर्डुम्सा पुलिस स्टेशन के प्रभारी भास्कर कलिता के रूप में की गई है, जबकि आतंकवादी के नाम का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक, कलिता के नेतृत्व में वाला यह अभियान एक खुफिया सूचना पर आधारित था कि आतंकवादियों का एक समूह गांव में छिपा है।

जैसे ही सुरक्षाबलों ने गांव को घेरा, वैसे ही आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी। असम के डीजीपी कुलधर साइकिया शनिवार को तिनसुकिया पहुंचने वाले हैं। साइकिया घटनास्थल का भी दौरा करेंगे।

Latest India News