नई दिल्ली: पुलिस को नेपाल-बिहार बॉर्डर पर काले रंग की BMW कार मिली है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि हनीप्रीत इसी कार से बॉर्डर तक पहुंची थी। विराटनगर-जगबनी बार्डर पर पुलिस को काले रंग की कार मिली जिसपर हरियाणा का नंबर लिखा है। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत इसी कार से भारत से नेपाल में दाखिल हुई और वहां से वह कनाडा भागने में सफल रही। ये भी पढ़ें:-राम-रहीम के डेरे में 600 से ज्यादा कंकाल, डेरा चेयरपर्सन ने खोले कई राज़
सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें ज्यादा है कि हनीप्रीत नेपाल से कनाडा भाग गई है। कनाडा में राम-रहीम के हजारों समर्थक हैं जहां हनीप्रीत छिपकर रह रही है। बताया जाता है कि राम-रहीम को भी यह आशंका थी कि उसे रेप के केस में सजा हो सकती है इसलिए वह भी कनाडा भागने का प्लान बना चुका था। लेकिन सुरक्षाबलों और पुलिस की मुस्तैदी के चलते राम-रहीम का प्लान फेल हो गया और उसे जेल जाना पड़ा। वहीं हनीप्रीत पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रही है।
वीडियो में देखें- हनीप्रीत की वो काली कार!
बताया जाता है कि हनीप्रीत लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए सड़क के रास्ते नेपाल में दाखिल हुई। नेपाल में राम-रहीम के समर्थकों से उसे मिला और वह वहां से कनाडा निकल भाग सकती है। कनाडा में राम-रहीम ने बड़े पैमाने पर संपत्ति खरीदी है।
Latest India News