A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: मॉडल टाउन के घर में घुसकर लूटपाट करने वाले नकाबपोश लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

दिल्ली: मॉडल टाउन के घर में घुसकर लूटपाट करने वाले नकाबपोश लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

देश की राजधानी दिल्ली में आधी रात को पिस्तौल के दम पर लूटपाट की तमाम वारदातों को अंजाम दे चुके एक गिरोह के 2 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है।

Police arrests robbers who robbed a family at Delhi's Model Town- India TV Hindi Police arrests robbers who robbed a family at Delhi's Model Town

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आधी रात को पिस्तौल के दम पर लूटपाट की तमाम वारदातों को अंजाम दे चुके एक गिरोह के 2 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। हाल ही में इस गैंग ने दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक घर में घुसकर मर्सिडिज सवार व्यापारी से लूटपाट की थी। इस घटना के बाद पुलिस पर इन बेखौफ लुटेरों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया था। इस घटना के अलावा इन लुटेरों ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के मेडिकल स्टोर में लूटपाट, और निजामुद्दीन में स्कूटी लूटने से लेकर तमाम वारदातों को अंजाम दिया था।

लूटपाट के लिए बिजनौर से आते थे दिल्ली
ये लुटेरे दिल्ली में कई मामलों में वांछित रहे हैं। खास बात यह है कि ये सभी लूटपाट के लिए बिजनौर से दिल्ली आया करते थे, और वारदात को अंजाम देकर फिर से बिजनौर लौट जाते थे। यह गैंग रात में ही पिस्टल के दम पर लोगों से लूटपाट करता था। मॉडल टाउन और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के मामलों में इन लुटेरों द्वारा अंजाम दी गई वारदातों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आज इन लुटेरों को लेकर पुलिस हेडक्वॉर्टर में कई और बड़े खुलासे कर सकती है।


व्यापारी के घर में घुसकर की थी लूटपाट
इन लुटेरों की हिम्मत यहां तक बढ़ गई थी कि इन्होंने मॉडल टाउन में व्यापारी के घर की पार्किंग में घुसकर उन्हें लूट लिया था। लूटपाट का यह वीडियो वायरल हो गया था जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ कार से अपने घर में घुसता है और जैसे ही वह कार से निकलर घर का मेन गेट बंद करने के लिए जाता है, लुटेरे आ धमकते हैं। ये नकाबपोश लुटेरे उसके घर में घुसते हैं और व्यापारी के ऊपर बंदूक तानकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं।

इन बदमाशों द्वारा बेखौफ होकर अंजाम दी गई इन वारदातों के चलते पूरी दिल्ली में खौफ का माहौल पैदा हो गया था। इसके साथ ही पुलिस के सामने भी इन बदमाशों को काबू में करने की चुनौती थी, जिसमें अंतत: वह सफल रही।

Latest India News