A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, भारत में यहां भी हो चुके हैं महाघोटाले, ये हैं टॉप 10

पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, भारत में यहां भी हो चुके हैं महाघोटाले, ये हैं टॉप 10

आज़ादी के 70 साल के दौरान रष्टाचार और घोटालों की फ़ेहरिस्त काफी लंबी है लेकिन हाल ही के स्कैम पर नज़र डाले तो ये दस ऐसे घोटाले हैं जिसने देश ही नहीं सत्ता के गलियारे में भी हड़कंप मचा दी ।

पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, भारत में यहां भी हो चुके हैं महाघोटाले, ये हैं टॉप 10

6. 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाला जो कोर्ट में नहीं हो सका साबित
वैसे तो आजादी के बाद से भारत में इतने घोटाले हुए जिन्‍हें याद रख पाना काफी मुश्किल है। मगर 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले ने तो घोटालों का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया था। 1.76 लाख करोड़ के इस सर्वाधिक चर्चित घोटाले ने तो पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। सिर्फ इतना हीं नहीं संसद की पूरी कार्रवाई रुक गई और ए राजा सहित कई लोगों को सलाखों के पीछे जाना पड़ा। हालांकि अदालत ने 2 जी घोटाले मामले में जिन 14 लोग और तीन कंपनियों पर आरोप लगा था, उन सबको बरी कर दिया है।

अगली स्लाइड में पढ़िए हवाला घोटाला के बारें में

Latest India News