रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद पीएम मोदी: 'कल का दिन मेरे लिए बहुत भावुक करने वाला, वैक्सीनेशन में हर किसी ने सहयोग किया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवा के स्वास्थ्य कर्मियों, कैबिनेट मंत्रियों, नौकरशाहों और विभिन्न वर्गो के लोगों के साथ वर्चुअली बातचीत की...
पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवा के स्वास्थ्य कर्मियों, कैबिनेट मंत्रियों, नौकरशाहों और विभिन्न वर्गो के लोगों के साथ वर्चुअली बातचीत की। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री भी संवाद सम्मेलन में शामिल थे। पीएम मोदी ने पहली खुराक के 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने टीकाकरण पर हो रही राजनीति पर करारा वार किया। पीएम ने कहा कल जो वैकसीनेशन में रिकॉर्ड बना उसे देखकर एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि आखिर इस राजनीतिक बुखार का क्या इलाज है।
इससे पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था, "मेरा मंत्रिमंडल सचिवालय से सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत करेगा। वह उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा कलेक्ट्रेट के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बात करेंगे। वह राज्य के छह मुख्य स्थानों के लाभार्थियों से भी बात करेंगे।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री पहली खुराक के 100 प्रतिशत टीकाकरण और राज्य में विकास के लिए गोवा को बधाई देंगे।" मुख्यमंत्री ने कहा, "सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत और नगर पालिकाएं बातचीत का सीधा प्रसारण करेंगी।"
Live updates : PM to interact with Goa healthcare workers
- September 18, 2021 11:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
सारे प्रयासों के बीच गोवा में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन होना बहुत महत्वपूर्ण है। पर्यटन इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए यह बेहद अहम है-पीएम मोदी
- September 18, 2021 11:31 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
कल का दिन अविस्मरणीय बन गया है। मैं सबका आभार जताता हूं। भारत का टीकाकरण अभियान के केवल स्वास्थ्य सुरक्षा का ही कवच नहीं है बल्कि यह जीवन का भी सुरक्षा कवच है-पीएम मोदी
- September 18, 2021 11:31 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जन्मदिन तो बहुत आए बहुत जन्मदिन गए मैं मन से हमेशा इन चीजों से दूर रहा लेकिन मेरी इतनी आयु मेरे लिए बहुत भावुक कर देनेवाला था। जन्मदिन मनाने के बहुत तरीके होते हैं लेकिन आप सभी के प्रयासों की वजह से बहुत खास रहा। मेडिकल क्षेत्र के लोग दिन-रात मेहनत करते हुए जी जान से जुटे हैं। कल जो वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना वो बहुत बड़ी बात है। लोगों ने इसे सेवा की भावना से जोड़ा और वैक्सीन की हर एक डोज एक जीवन बचाने में मदद करेगा-पीएम मोदी
- September 18, 2021 11:27 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
आप सबके प्रयासों से भारत ने एक दिन में ढाई करोड़ वैक्सीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, दुनिया के कई बड़े-बड़े सक्षम देश भी ऐसा नहीं रिकॉर्ड बना सके- पीएम मोदी
- September 18, 2021 11:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
आपकी ये सेवा हमेशा-हमेशा याद रखी जाएगी.. सबका साथ सबका विश्वास ये सारी बातें कितना उत्तम परिणाम लाती हैं ये गोवा के लोगों ने गोवा की सरकार और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने साबित कर दिखाया है। प्रमोद जी आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाई-पीएम मोदी
- September 18, 2021 11:08 AM (IST) Posted by Khushbu
देश को अगर अपने संकल्प सिद्ध करने है तो हमारी कोशिशों में सब के प्रयास भी बहुत ज़रूरी है। आपके प्रयास से गोवा ने वैक्सीनेशन में उपलब्धी हासिल की। आपकी तरह समाज सेवा करने वाले लाखों लोग हैं। मैं आपको बधाई देता हूं: एक समाज सेवा करने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत के दौरान PM मोदी
- September 18, 2021 11:02 AM (IST) Posted by Khushbu
जागरुक नागरिकों की वजह से गोवा में वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हुआ। ढाई करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड देखने के बाद एक राजनीतिक दल को बुखार चढ़ा: पीएम मोदी
- September 18, 2021 10:55 AM (IST) Posted by Khushbu
हमने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ को 100 प्रतिशत पूरा कर दिया है। आपसे और केंद्र सरकार से सहयोग मिला इसलिए हम यह कर पाए। हमने लगभग 42% कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक दी है। हमने वैक्सीन की बर्बादी बिल्कुल भी नहीं की है: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
- September 18, 2021 10:41 AM (IST) Posted by Khushbu
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री भी संवाद सम्मेलन में शामिल है।