A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी मालदीव और श्रीलंका का करेंगे दौरा, 8 जून को मालदीव की संसद को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी मालदीव और श्रीलंका का करेंगे दौरा, 8 जून को मालदीव की संसद को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बंपर बहुमत हासिल करने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर मालदीव और श्रीलंका की यात्रा करेंगे।

PM Narendra Modi File Photo- India TV Hindi PM Narendra Modi File Photo

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बंपर बहुमत हासिल करने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर मालदीव और श्रीलंका की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर जारी बयान में विदेश सचिव विजय गोखले ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 8 और 9 जून को को मालदीव और श्रीलंका का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 8 जून को मालदीव की संसद को भी संबोधित करेंगे।

उधर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 7 जून को दो दिवसीय भूटान यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री 7 और 8 जून को भूटान दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय का दायित्व संभालने के बाद यह एस जयशंकर की पहली विदेश यात्रा होगी।

 

Latest India News