A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री मोदी का दो दिन का गुजरात दौरा आज से, अहमदाबाद मेट्रो के साथ राज्‍य को मिलेंगी करोड़ों की सौगातें

प्रधानमंत्री मोदी का दो दिन का गुजरात दौरा आज से, अहमदाबाद मेट्रो के साथ राज्‍य को मिलेंगी करोड़ों की सौगातें

आम चुनावों की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। यहां वे जहां राज्य को इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी बड़ी सौगातें देंगे, वहीं वे पिछले विधानसभा में रूठे पाटीदार समुदाय को एक बार फिर जोड़ने की कोशिश करेंगे।

<p>PM Narendra Modi</p>- India TV Hindi Image Source : PTI PM Narendra Modi

आम चुनावों की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्‍य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। यहां वे जहां राज्‍य को इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से जुड़ी बड़ी सौगातें देंगे, वहीं वे पिछले विधानसभा में रूठे पाटीदार समुदाय को एक बार फिर जोड़ने की कोशिश करेंगे। आज दोपहर 12 बजे वे जामनगर से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे, इसके बाद वे अहमदाबाद में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। 

बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे जामनगर में गुरु गोविंद सिंह अस्‍पताल और पीजी हॉस्‍टल के 750 बिस्‍तरों के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद SAUNI प्रोजेक्‍ट का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे जासपुर में विश्‍व उमियाधाम संकुल का शिलान्‍यास करेंगे। इसमें पाटीदार समुदाय की विशेष आस्‍था है। 

दिन के तीसरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वस्‍त्राल गाम मेट्रो स्‍टेशन पर अहमदाबाद मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही मेट्रो के अगले चरण का शिलान्‍यास भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो की सवारी भी करेंगे। इसके बाद शाम 6.15 बजे प्रधानमंत्री बीजे मेडिकल कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर आयुष्‍मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। दिन के आखिर में वे अहमदाबाद के नए सिविल अस्‍पताल का उद्घाटन करेंगे। 

Latest India News