A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी बोले- देशवासी कर रहे हैं lockdown का पालन, दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र

पीएम मोदी बोले- देशवासी कर रहे हैं lockdown का पालन, दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र

पूरे देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है।

PM Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : TWITTER PM Narendra Modi

नई दिल्ली. पूरे देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है। हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न पहुंचाते तो क्या होता?"

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, "छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है।"

एक अन्य ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भविष्य में भी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलें, हमें यह सुनिश्चित करना है। संकट की घड़ी में इस योगदान के लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं।

Latest India News