A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं। लेकिन एक दिन बाद ही मंगलवार को उन्होंने खुलासा किया कि आठ मार्च को महिला दिवस पर वह अपना अकाउंट ऐसी महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता है।

PM Modi- India TV Hindi Image Source : PTI PM Narendra Modi

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को यहां नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसके अलावा रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का परिचालन महिलाओं के हाथ में रहेगा।

ध्यान रहे कि सरकार हर वर्ष विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओं के सशक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वालों, समूहों व संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है। मगर प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति के प्रति सम्मान जताने के लिए सोशल मीडिया के अपने सभी माध्यमों को महिलाओं को समर्पित करेंगे। खुद महिलाएं कल मोदी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करेंगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं। लेकिन एक दिन बाद ही मंगलवार को उन्होंने खुलासा किया कि आठ मार्च को महिला दिवस पर वह अपना अकाउंट ऐसी महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता है।

Latest India News