A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ‘मैं रेवड़ियां बांटने में विश्वास नहीं करता, मंदी होती तो लोग कार नहीं खरीदते’

‘मैं रेवड़ियां बांटने में विश्वास नहीं करता, मंदी होती तो लोग कार नहीं खरीदते’

बुधवार को वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी ICSI के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन में पहुंचे थे, लेकिन उनका फोकस गिरती अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरने वालों को जवाब देने पर था। पीएम पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने योजनाओं और विकास के सिलसिलेवार आंकड़े दिखाकर दाव

PM-Modi- India TV Hindi Image Source : PTI PM-Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सियासी विरोधियों जो सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला कर रहे थे पर जबरदस्त पलटवार किया। जो लोग नोटबंदी और जीएसटी जैसे ऐतिहासिक फैसले को गलत बता रहे थे पीएम मोदी ने उन्हें करारा जवाब दिया। पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था उतनी खराब नहीं जितनी बताई जा रही है। उन्होंने कहा कुछ लोगों को सरकार के अच्छे काम पसंद नहीं आ रहे हैं इसीलिए निगेटिव माहौल बनाने की कोशिश हो रही है लेकिन ये बात नई नहीं हैं। ये भी पढ़ें: हनीप्रीत की गिरफ्तारी एक बड़ी चाल, जेल से छूटेगा राम रहीम!

प्रधानमंत्री के खिलाफ सबसे बड़ा मुद्दा बनाया गया GDP को। कांग्रेस के पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह और पी चिंदबरम से लेकर भाजपा के यशवन्त सिन्हा और अरूण शौरी तक ने एक ही बात कही कि देश में GDP की दर गिर रही है और इसकी वजह नोटबंदी का वो फैसला है जिसे बिना सोचे समझे लिया गया। इस पर मोदी ने कहा कि वो मानते हैं कि GDP गिरी है लेकिन पूछा कि क्या ऐसा पहली बार हुआ।

पीएम के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा बनाया गया नोटबंदी के फैसले को। डॉ मनमोहन सिंह ने जहां नोटबंदी को संगठित लूट कहा था वहीं चिंदबरम ने इसे देश के लिए घातक बताया था। यहां तक कि वाजपेयी सरकार में विनिवेश मंत्री रह चुके अरुण शौरी ने भी इसे आत्मघाती कदम बता दिया लेकिन पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नोटबंदी का दिन इतिहास में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान का प्रारंभ दिवस के तौर पर मानाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने किस तरह दिया आलोचकों को जवाब

आलोचक                                  प्रधानमंत्री

नोटबंदी का फैसला गलत               नोटबंदी का फैसला सही
नोटबंदी से GDP दर गिरी              क्या GDP पहली बार गिरी?
हड़बड़ी में नोटबंदी का फैसला        कम कैश में चल रही अर्थव्यवस्था
GST से कारोबारी को नुकसान        जरूरी होने पर GST में बदलाव
BJP के पूर्व मंत्री भी खुश नहीं         लोगों को निराशा फैलाना भाता है
सालाना 1 करोड़ नौकरियां नहीं        2 साल में 2 करोड़ नए PF खाते
हर दिन 400 नौकरियां मिलीं           IT, फाइनेंस में 1 लाख नौकरियां
नोटबंदी, GST से मंदी का दौर        मंदी होती तो लोग कार नहीं खरीदते
आम लोगों का ख्याल नहीं रखा        रेवड़ियां बांटने में विश्वास नहीं

बुधवार को वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी ICSI के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन में पहुंचे थे, लेकिन उनका फोकस गिरती अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरने वालों को जवाब देने पर था। पीएम पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने योजनाओं और विकास के सिलसिलेवार आंकड़े दिखाकर दावा किया कि अर्थव्यवस्था में काफी सकारात्मक चीजें चल रही हैं...

मोदी'नॉमिक्स' से अच्छे दिन

-हमारी सरकार का ज़ोर देश की जनता को मजबूत करने पर है
-पिछली सरकारों और हमारे 3 साल के काम की रफ्तार में फर्क
-3 साल में 50 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ
-3 साल में 2100 किलोमीटर नया रेल मार्ग बनाया
-पिछली सरकार की तुलना में रेलवे में दोगुना काम किया
-जून के बाद कार की बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
-दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
-कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
-गांवों में ट्रैक्टर की बिक्री में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
-लोग गाड़ियां खरीद रहे हैं, हवाई यात्रा कर रहे हैं
-आपकी मेहनत की कमाई की कीमत सरकार जानती है
-चीजों को आसान से आसान करने की तरफ बढ़ रहे हैं
-350 रुपये का LED बल्ब 40-45 रुपये में उपलब्ध कराया
-LED बल्ब से साल में 14 हजार करोड़ से ज्यादा की बचत हुई
-अर्थव्यवस्था में विदेशी निवेशक रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं
-जनता को रेवड़ियां बांटे बिना भी देश का विकास हो सकता है
-आलोचनाओं का बुरा नहीं मानते, हम संवेदनशील सरकार हैं
-कड़ी आलोचना भी हमें दिल से मंजूर, गंभीरता से विचार करेंगे

Latest India News