LIVE: वाराणसी में PM मोदी ने कहा, पशु आरोग्य मेले में उन पशुओं की सेवा हो रही है जिन्हें कभी वोट देने नहीं जाना है
पीएम मोदी आज वाराणसी में कई जनसभाओं को संबोधित करने के साथ लगभग एक लाख लोगों तक अपनी बात भी पहुंचाएंगे। पहले दिन पीएम ने क़रीब 850 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और वाराणसी से वडोदरा जाने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
नई दिल्ली: आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का दूसरा दिन है और पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी पीएम मोदी का बेहद ही व्यस्त कार्यक्रम है जहां वो आज एक बार फिर काशी के लोगों को कई तोहफे देने वाले हैं। एक दिन पहले पीएम मोदी ने वडोदरा से काशी तक चलने वाली महामना एक्सप्रेस समेत करीब एक हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया था। आज भी पीएम कई परियोजनाओं के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे। पीएम आज शहंशाहपुर में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे और यहीं पर वो पीएम आवास योजना और कर्ज माफी योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी बांटेंगे। ये भी पढ़ें: नेपाल में मिली हनीप्रीत की लाश, बाबा राम रहीम ने कराई हत्या?
लाइव अपडेट्स
-गुजरात सरकार और बनास डेयरी की मदद से उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कदम उठाया है उसका स्वागत करता हूं
-गुजरात में सहकारी प्रवत्ति के जरिए जो काम हुआ है, उससे किसानों को नई ताकत मिली
-हमारे यहां प्रति पशु दुग्ध उत्पानदन कम होता है। अगर हम उत्पादन बढ़ाने में सफल होते हैं तो हमारे किसानों की रुचि बढ़ेगी और नई आर्थिक क्रांति को जन्म मिलेगा
-पशु आरोग्य मेले में उन पशुओं की सेवा हो रही है जिन्हें कभी वोट देने नहीं जाना है
-हम पूरे देश में ऐसे मेले लगाएंगे जिससे हमारे किसानों को पशुओं की देखभल करने में मदद मिलेगी। लेकिन हम अलग संस्कारों से पले बढ़े हैं। हमारे लिए सबसे बड़ा देश है इसलिए प्राथमिकताएं वोट के लिए नहीं होती हैं
-हम पूरे देश में ऐसे मेले लगाएंगे जिससे हमारे किसानों को पशुओं की देखभल करने में मदद मिलेगी
-मैं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले का आयोजन किया। यहां लगभग 1700 पशु अलग-अलग जगहों से आए हैं
-इतनी सुबह चारों ओर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। क्षमा चाहता हूं कि हमारी व्यवस्था कम पड़ गई
पीएम के आज के कार्यक्रम
9.00 AM - प्रधानमंत्री मोदी की DLW गेस्टहाउस से रवानगी
9.30 AM - पशुधन प्रक्षेत्र के आराजी लाइन हैलीपेड पर आगमन
9.35 AM - सड़क मार्ग से शहंशाहपुर गांव के लिए रवानगी
9.40 AM - शहंशाहपुर में स्वच्छता कार्यक्रम में शिरकत
9.55 AM - शहंशाहपुर से सड़क मार्ग से पशुधन प्रक्षेत्र रवानगी
10.00 AM - पशुधन आरोग्य मेला का दौरा, सभा को संबोधन
10.30 AM - कर्ज माफी, PM आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र
11.35 AM - पशुधन प्रक्षेत्र से आराजी लाइन हैलीपैड रवानगी
11.45 AM - हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवानगी
12.10 PM - बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवानगी
पीएम मोदी आज वाराणसी में कई जनसभाओं को संबोधित करने के साथ लगभग एक लाख लोगों तक अपनी बात भी पहुंचाएंगे। पहले दिन पीएम ने क़रीब 850 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और वाराणसी से वडोदरा जाने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पीएम अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट 253 करोड़ से बने बुनकर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर (टीएफसी) का भी लोकार्पण करेंगे। यह सेंटर बनारसी के ताने-बाने को सहेजगा तो गरीब बुनकरों को बिचौलियों की 'मार' से निजात दिलाएगा। बनारस समेत पूर्वांचल के बुनकरों के लिए दुनिया के बाजार में जाने का आसान रास्ता खुल जाएगा। (जिस योजना का शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं: PM मोदी)
पीएम डीएलडब्ल्यू ऑडिटोरियम में पार्टी के विशिष्ट 100 कार्यकर्ताओं की बैठक कर फीडबैक लेंगे, फिर बीएचयू और अन्य विश्वविद्यालयों के डीन, निदेशकों से मुलाकात करेंगे। 23 सितंबर को पीएम शहंशाहपुर में प्रधानमंत्री स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहीं पर वो गरीब आवासीय योजना और फसल ऋण मोचन योजना के हजारों लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाहंशाहपुर में आरोग्य पशु मेला का उद्घाटन और शौचालय की नींव रखेंगे।