महाशिवरात्रि से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने retweet किया ये वीडियो, आप भी हो जाएंगे इन सिंगर्स के फैन
कल रात सोने से पहले पीएम मोदी ने महादेव के इस भजन को गाते इन दोनों युवाओं को न केवल सुना बल्कि ये गाना उनके दिल को इस कदर अंदर तक छू गया कि उन्होंने इस वीडियो को रिट्वीट भी कर दिया। छिपे टैलेंट को सबके सामने लाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बखूबी आता है।
