A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे

सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे, जहां वह सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट हो रही है।

PM Narendra Modi reaches Kevadia for Combined Commanders' Conference सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में ह- India TV Hindi Image Source : ANI सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे

केवडिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे, जहां वह सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट हो रही है। अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री केवडिया के लिये रवाना हुए। केवडिया प्रदेश की राजधानी अहमदाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

पढ़ें- उत्तर रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान, देखिए लिस्ट और जानिए टाइम-स्टॉपेज सहित पूरी जानकारी

उन्होंने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। प्रधानमंत्री सशस्त्र बलों के शीर्ष कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन की शुरुआत बृहस्पतिवार को हुयी थी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को यहां पहुंचे थे।

पढ़ें- Kisan Andolan: आंदोलन के 100वें दिन आज किसान करेंगे KMP एक्सप्रेस-वे ब्लॉक

Latest India News