A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 12, 15 और 17 दिसंबर को क्रमश: धनबाद, दुमका तथा बरहेट में रैली करेंगे पीएम मोदी

12, 15 और 17 दिसंबर को क्रमश: धनबाद, दुमका तथा बरहेट में रैली करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवें दौर के मतदान से पूर्व 12 दिसंबर को धनबाद, 15 दिसंबर को दुमका और 17 दिसंबर को साहिबगंज के बरहेट में चुनावी रैली करेंगे।

PM Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : PTI PM Narendra Modi

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवें दौर के मतदान से पूर्व 12 दिसंबर को धनबाद, 15 दिसंबर को दुमका और 17 दिसंबर को साहिबगंज के बरहेट में चुनावी रैली करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने सोमवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री 12 दिसंबर को धनबाद में चुनावी सभा करेंगे। धनबाद में चौथे दौर में 16 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं। संयोग से 12 दिसंबर को ही तीसरे दौर में रांची समेत राज्य की 17 सीटों पर मतदान भी होंगे। 

पार्टी के अनुसार प्रधानमंत्री 15 दिसंबर को झारखंड के संथाल परगना के मतदाताओं को साधने के लिए दुमका जायेंगे और वहां चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री साहिबगंज के बरहेट में अंतिम और पांचवें दौर के चुनाव के लिए संभवतः अपनी अंतिम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व सोमवार को प्रधानमंत्री ने झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर से पहले हजारीबाग के बरही और बोकारो में दो चुनाव सभाओं को संबोधित किया। 

राज्य में तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा। झारखंड में पांच चरणों में कुल 81 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान 30 नवंबर को हुआ था। दूसरे चरण में सात दिसंबर को 20 सीटों के लिए मतदान हुए थे जबकि तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को और पांचवें एवं अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना एक साथ 23 दिसंबर को की जाएगी।

Latest India News