नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई ऐलान किए और अपनी सरकार की कई उपलब्धियां भी गिनवाईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर अगले 75 सप्ताह के भीतर 75 वंदेभारत रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की जो देश के हर कोने को आपस में जोड़ेंगी। इसके अलावा उन्होंने देश के विकास में आधुनिक बुनियादी ढांचा पर जोर दिया और कहा कि जल्दी ही प्रधानमंत्री गतिशक्ति- योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत 100 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनायें रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।
अपने भाषण के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कविता के जरिए देशवासियों को नया मंत्र दिया। आइए आपको बताते हैं पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले के प्राचीर से दिया गया मंत्र।
यही समय है, सही समय है,
भारत का अनमोल समय है।
असंख्य भुजाओं की शक्ति है,
हर तरफ़ देश की भक्ति है,
तुम उठो तिरंगा लहरा दो,
भारत के भाग्य को फहरा दो
यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है।
कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको,
कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,
तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ,
सामर्थ्य को अपने पहचानो,
कर्तव्य को अपने सब जानो,
भारत का ये अनमोल समय है,
यही समय है, सही समय है
Latest India News