A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus से लड़ने वाले लीडर्स में पीएम नरेंद्र मोदी नंबर वन, अमेरिकी एजेंसी ने जारी की रेटिंग

Coronavirus से लड़ने वाले लीडर्स में पीएम नरेंद्र मोदी नंबर वन, अमेरिकी एजेंसी ने जारी की रेटिंग

रेटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग को दुनिया के बाकी सभी नेताओं से ऊपर रखा गया है। रेटिंग में नरेंद्र मोदी 68 अप्रूवल प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं।

<p>PM Narendra Modi</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PM Narendra Modi

नई दिल्ली. अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलीजेंस (Global Data Intelligence) कंपनी Morning Consult Political Intelligence ने एक रेटिंग जारी की है। यह रेटिंग कोरोना की वैश्विक समस्या के बीच दुनियाभर के नेताओं के काम करने की क्षमता और उनपर लोगों के भरोसे को ध्यान में रखकर जारी की गई है।

इस रेटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग को दुनिया के बाकी सभी नेताओं से ऊपर रखा गया है। रेटिंग में नरेंद्र मोदी 68 अप्रूवल प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को माइनस 3 Approval रेटिंग प्वॉइंट्स मिले हैं।

Image Source : India TVAmerican Agency Rating

इस रेटिंग के लिए 1 जनवरी 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक, दुनिया के दूसरे नेताओं से संबंधित सवाल पूछे गए। और हर रोज औसतन 447 इंटरव्यूज़ लिए गए। 1 जनवरी 2020 को नरेंद्र मोदी का अप्रूवल रेटिंग प्वॉइंट 62 था। जबकि 14 अप्रैल आते आते ये 68 हो गया।

इसी पैमाने पर 1 जनवरी को ट्रम्प की रेटिंग माइनस दस थी और 14 अप्रैल तक वो माइनस तीन पर पहुंची। इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के ख़िलाफ युद्ध में मोदी वर्ल्ड लीडर बनकर उभरे हैं। इसके पीछे पर्दे के पीछे की वो मेहनत है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।

देखिए वीडियो

Latest India News