गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन भी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की साक्षी बनीं। उन्होंने पूरे पूजन कार्यक्रम को टीवी पर लाइव देखा। सामने आईं तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी जब मंदिर निर्माण के लिए पूजन कर रहे थे और साष्टांग दंडवत हुए थे, तब उनकी मां हीरा बेन भी टीवी के सामने प्रसन्न मुद्रा में हाथ जोड़े हुए नजर आ रहीं हैं।
Image Source : ptiपीएम मोदी की मां ने टीवी पर देखा ऐतिहासिक Ram Mandir भूमि पूजन
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की ये तस्वीरें भूमि पूजन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
Image Source : ptiPM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। श्रीरामजन्मभूमि जाने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले वह वर्ष 1992 में मुरली मनोहर जोशी के सहयोगी के तौर पर उनके साथ एकता(तिरंगा) यात्रा के दौरान अयोध्या पहुंचे थे। इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी कुल 28 वर्षों बाद अयोध्या पहुंचे।
Image Source : ptiPM Narendra Modi
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी की आराधना की और फिर वह रामलला का दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भूमि पूजन किया। उधर, इस ऐतिहासिक क्षण का उनकी सौ वर्षीय मां हीराबेन गवाह बनीं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का टीवी पर सजीव प्रसारण देखा। भूमि पूजन का लाइव देखते हुए तस्वीरें भी जारीं हुईं।
Image Source : ptiPM Narendra Modi
Latest India News