A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दोबारा पीएम बनने के बाद रविवार को पहली बार 'मन की बात' करेंगे नरेंद्र मोदी

दोबारा पीएम बनने के बाद रविवार को पहली बार 'मन की बात' करेंगे नरेंद्र मोदी

दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पहली बार मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे।

PM Narendra Modi File Photo- India TV Hindi PM Narendra Modi File Photo

नई दिल्ली: दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पहली बार मन की बात कार्यक्रम के जरिये रविवार को देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रविवार सुबह 11 बजे मन की बात देश की जनता के सामने रखेंगे। इससे पहले अपने पहले कार्यकाल में आखिरी बार 24 फरवरी को उन्होंने मन की बात के जरिये देशवासियों के सामने अपनी बात रखी थी। यह मन की बात कार्यक्रम का 53वां संस्करण था। इसके बाद देश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते मार्च और अप्रैल में इसका प्रसारण नहीं हो सका था। 

23 मई को घोषित नतीजों में भारी बहुमत हासिल करने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी अब फिर से इस कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के बारे में उन्होंने ट्वीट कर देश की जनता को जानकारी भी दी है। 

Latest India News