Mann Ki Baat : बच्चों से खिलौनों से लेकर सेना के बहादुर कुत्तों तक, जानिए पीएम मोदी के 'मन की बात' के प्रमुख बिंदु
PM Narendra Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से बात कर रहे हैं। रविवार (30 अगस्त) को मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के लिए ट्वीट कर लोगों से NaMo ऐप और MyGov जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए सुझाव मांगे थे।
बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं से पीएम के मन की बात (Mann Ki Baat) सुनने की भी अपील की है। बीजेपी के तरफ से कहा गया है कि सभी बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकता इस बार पीएम के मन की बात प्रमुखता से देखें और इसे लोगों तक पहुंचाए। बता दें कि पिछले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी देशवासियों से कोरोना संक्रमण पर संवाद कर चुके हैं। पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और नियमित हाथ धोने की अपील की थी।
Live updates : PM Narendra Modi Mann Ki Baat on 30 July
- August 30, 2020 11:30 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
कुछ दिनों बाद, पांच सितम्बर को हम शिक्षक दिवस मनायेगें। हम सब जब अपने जीवन की सफलताओं को अपनी जीवन यात्रा को देखते है तो हमें अपने किसी न किसी शिक्षक की याद अवश्य आती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:29 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
साथियो, मुझे यह भी बताया गया कि Indian Breed के Dogs भी बहुत अच्छे होते हैं, बहुत सक्षम होते हैं।पिछले कुछ समय में आर्मी, CISF, NSG ने मुधोल हाउंड dogs को trained करके dog squad में शामिल किया है, CRPF ने कोम्बाई dogs को शामिल किया है । Indian Council of Agriculture Research भी भारतीय नस्ल के Dogs पर research कर रही है।
- August 30, 2020 11:28 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
Dogs की Disaster Management और Rescue Missions में भी बहुत बड़ी भूमिका होती हैं | भारत में तो NDRF ने ऐसे दर्जनों Dogs को Specially Train किया है । कहीं भूकंप आने पर, ईमारत गिरने पर, मलबे में दबे जीवित लोगों को खोज निकालने में ये बहुत expert होते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:28 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- August 30, 2020 11:28 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
देश की सुरक्षा में dogs की भूमिका
कुछ समय पहले मुझे देश की सुरक्षा में dogs की भूमिका के बारे में बहुत विस्तार से जानने को मिला। कई किस्से भी सुने : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:27 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- August 30, 2020 11:26 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- August 30, 2020 11:26 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
Nutrition के इस आन्दोलन में People Participation भी बहुत जरुरी है। जन-भागीदारी ही इसको सफल करती है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:26 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
बच्चों के पोषण के लिये भी उतना ही जरुरी है कि माँ को भी पूरा पोषण मिले और पोषण या Nutrition का मतलब केवल इतना ही नहीं होता कि आप क्या खा रहे हैं, कितना खा रहे हैं, कितनी बार खा रहे हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:25 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- August 30, 2020 11:25 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- August 30, 2020 11:25 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
कई Business Apps हैं, games के App है, जैसे ‘Is EqualTo’, Books & Expense, Zoho (जोहो) Workplace, FTC Talent. आप इनके बारे में net पर search करिए, आपको बहुत जानकारी मिलेगी। आत्मनिर्भर app innovation challenge के results देखकर आप ज़रूर प्रभावित होंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:25 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- August 30, 2020 11:23 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
बिहार के पश्चिमी चंपारण में सदियों से थारु आदिवासी समाज के लोग 60घंटे के लॉकडाउन का पालन करते हैं। प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारु समाज ने अपनी परंपरा हिस्सा बना लिया है इस दौरान न कोई गांव में आता है न ही कोई अपने घरों से बाहर निकलता है: पीएम मोदी
- August 30, 2020 11:22 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
Nation और Nutrition का बहुत गहरा सम्बन्ध होता है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:21 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- August 30, 2020 11:21 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
चिंगारी App भी युवाओं के बीच काफी popular हो रहा है
इसी तरह चिंगारी App भी युवाओं के बीच काफी popular हो रहा है। एक app है Ask सरकार। इसमें chat boat के जरिए आप interact कर सकते हैं और किसी भी सरकारी योजना के बारे में सही जानकारी हासिल कर सकते हैं, वो भी text, audio और video तीनों तरीकों से, ये आपकी मदद कर सकता है।
- August 30, 2020 11:20 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- August 30, 2020 11:19 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
कुटुकी kids learning app
- August 30, 2020 11:17 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
खिलौना वो हो जिसकी मौजूदगी में बचपन खिले भी, खिलखिलाए भी । हम ऐसे खिलौने बनाएं, जो पर्यावरण के भी अनुकूल हों ।
- August 30, 2020 11:17 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
साथियो, इसी तरह, अब कंप्यूटर और स्मार्टफ़ोन के इस जमाने में कंप्यूटर गेम्स का भी बहुत trend है। ये गेम्स बच्चे भी खेलते हैं, बड़े भी खेलते हैं। लेकिन, इनमें भी जितने गेम्स होते हैं, उनकी themes भी अधिकतर बाहर की ही होती हैं।
- August 30, 2020 11:17 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
आत्मनिर्भर भारत अभियान में Virtual Games हों, Toys का Sector हो, सभी ने, बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। 100 वर्ष पहले, गांधी जी ने लिखा था कि –“असहयोग आन्दोलन, देशवासियों में आत्मसम्मान और अपनी शक्ति का बोध कराने का एक प्रयास है।” : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
भारतीयों के innovation और solution देने की क्षमता का लोहा हर कोई मानता है और जब समर्पण भाव हो, संवेदना हो तो ये शक्ति असीम बन जाती है। इस महीने की शुरुआत में, देश के युवाओं के सामने, एक app innovation challenge रखा गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:15 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
वैसे मैं ‘मन की बात’ सुन रहे बच्चों के माता-पिता से क्षमा मांगता हूं क्योंकि हो सकता है, उन्हें अब ये ‘मन की बात’ सुनने के बाद खिलौनों की नई-नई डिमांड सुनने का शायद एक नया काम सामने आ जाएगाः पीएम मोदी
- August 30, 2020 11:15 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
खिलौने जहां ऐक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं, तो खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं। खिलौने केवल मन ही नहीं बहलाते, खिलौने मन बनाते भी हैं और मकसद गढ़ते भी हैंः पीएम मोदी
- August 30, 2020 11:14 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
अब जैसे आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में श्रीमान सी.वी. राजू हैं। उनके गांव के एति-कोप्पका Toys एक समय में बहुत प्रचलित थे। इनकी खासियत ये थी कि ये खिलौने लकड़ी से बनते थे, और दूसरी बात ये कि इन खिलौनों में आपको कहीं कोई angle या कोण नहीं मिलता था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:13 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
अब आप सोचिए कि जिस राष्ट्र के पास इतनी विरासत हो, परम्परा हो, विविधता हो, युवा आबादी हो, क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतनी कम होनी, हमें, अच्छा लगेगा क्या? जी नहीं, ये सुनने के बाद आपको भी अच्छा नहीं लगेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:13 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
जैसे, कर्नाटक के रामनगरम में चन्नापटना, आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा में कोंडापल्ली, तमिलनाडु में तंजौर, असम में धुबरी, उत्तर प्रदेश का वाराणसी - कई ऐसे स्थान हैं, कई नाम गिना सकते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:12 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
हमारे देश में Local खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है। कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं, जो अच्छे खिलौने बनाने में महारत रखते हैं।भारत के कुछ क्षेत्र Toy Clusters यानी खिलौनों के केन्द्र के रूप में भी विकसित हो रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:12 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
बच्चों के जीवन के अलग-अलग पहलू पर खिलौनों का जो प्रभाव है, इस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी बहुत ध्यान दिया गया है।: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:11 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
साथियो, खिलौने जहां activity को बढ़ाने वाले होते हैं, तो खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:10 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
खरीफ की फसल की बुआई 7% ज्यादा
हमारे देश में इस बार खरीफ की फसल की बुआई पिछले साल के मुकाबले 7% ज्यादा हुई है। धान इस बार 10%, दालें 5%, मोटे अनाज लगभग 3%, ऑयलसीड लगभग 13%, कपास लगभग 3% बोए गए हैं। इसके लिए मैं देश के किसानों को बधाई देता हूं : मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:10 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
साथियो, हमारे चिंतन का विषय था- खिलौने और विशेषकर भारतीय खिलौने । हमने इस बात पर मंथन किया कि भारत के बच्चों को नए-नए Toys कैसे मिलें, भारत, Toy Production का बहुत बड़ा hub कैसे बने: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:10 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
कोरोना के इस कालखंड में देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ रहा है, लेकिन इसके साथ-साथ, कई बार मन में ये भी सवाल आता रहा कि इतने लम्बे समय तक घरों में रहने के कारण, मेरे छोटे-छोटे बाल-मित्रों का समय कैसे बीतता होगा।: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:09 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
आमतौर पर ये समय उत्सव का होता है, जगह-जगह मेले लगते हैं, धामिर्क पूजा-पाठ होते हैं। कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग तो है, उत्साह भी है, लेकिन हम सबको मन को छू जाए , वैसा अनुशासन भी है। लोग अपना ध्यान रखते हुए अपने रोजमर्रा के काम भी कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:08 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
हमारे किसानों ने #कोरोना की इस कठिन परिस्थितियों में भी अपनी ताकत को साबित किया है।: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:07 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- August 30, 2020 11:07 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
ओणम का उत्साह आज विदेशी भूमि के दूर के किनारों तक पहुंच गया है। चाहे वह अमेरिका हो, यूरोप हो या खाड़ी के देश हों, ओणम का कहर हर जगह मनाया जाता है। ओणम तेजी से अंतर्राष्ट्रीय उत्सव बन रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:06 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
ओणम त्योहार भी उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह त्योहार चिंगम के महीने में आता है। इस अवधि के दौरान, लोग कुछ नया खरीदते हैं, अपने घरों को सजाते हैं, पूक्कलम तैयार करते हैं, ओणम-सादिया का आनंद लेते हैं। खेलों की विविधता, प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:04 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
हम बहुत बारीकी से अगर देखेंगे, तो एक बात अवश्य हमारे ध्यान में आयेगी - हमारे पर्व और पर्यावरण | इन दोनों के बीच एक बहुत गहरा नाता रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- August 30, 2020 11:03 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है।
- August 30, 2020 8:14 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi