A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी ने Mann Ki Baat में कारगिल के शहीदों को किया याद, जानिए और क्या-क्या कहा

PM मोदी ने Mann Ki Baat में कारगिल के शहीदों को किया याद, जानिए और क्या-क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए देश को संबोधित किया।

<p>PM Modi Mann Ki Baat</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER PM Modi Mann Ki Baat

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जो 11:35 तक चला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल के शहीदों को किया याद करने के साथ-साथ और भी कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं। पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में जो-जो कहा, वह सब आपको इस खबर में नीचे पढ़ने के लिए मिल जाएगा। हमने 'मन की बात' कार्यक्रम को लाइव कवर किया है, नीचे पढ़िए-

Latest India News

Live updates : Mann Ki Baat HIGHLIGHTS

  • 11:43 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- अगली बार जब हम मिलेंगें तो, फिर ढ़ेर सारी बातें करेंगे,  मिलकर कुछ नया सीखेंगे और सबके साथ साझा करेंगें |

  • 11:43 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- हमारा देश आज जिस ऊँचाई पर है, वो कई ऐसी महान विभूतियों की तपस्या की वजह से है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, उन्हीं महान विभूतियों में से एक हैं ‘लोकमान्य तिलक’।

  • 11:42 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- इस बार 15 अगस्त भी अलग परिस्थितियों में होगा| कोरोना महामारी की आपदा के बीच होगा |

  • 11:41 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- इस समय देश का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ से जूझ रहा है। बिहार, असम जैसे राज्यों के कई क्षेत्रों में तो बाढ़ ने काफी मुश्किलें पैदा की हुई हैं, ऐसे में हर तरह से, राहत और बचाव के काम किये जा रहे हैं।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- इस समय बारिश का मौसम भी है। पिछली बार भी मैंने आप से कहा था कि बरसात में गन्दगी और उनसे होने वाली बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, अस्पतालों में भीड़ भी बढ़ जाती है, इसलिए सभी साफ़-सफ़ाई पर बहुत ज्यादा ध्यान दें।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी ने नामाक्कल (तमिलनाडु) से बेटी कनिग्गा से भी बात की है।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी ने एर्नाकुलम (केरला) के नौजवान विनायक से भी बात की।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी ने कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ छात्रों से भी बात की। उन्होंने पानीपत (हरियाणा) की कृतिका नांदल से भी बात की। 

  • 11:27 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- साथियों, विशेषकर मेरे युवा साथियो, हमारा देश बदल रहा है। कैसे बदल रहा है? कितनी तेज़ी से बदल रहा है ? कैसे-कैसे क्षेत्रों में बदल रहा है ? एक सकारात्मक सोच के साथ अगर निगाह डालें तो हम खुद अचंभित रह जायेंगे।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- 7 अगस्त को National Handloom Day है | भारत का Handloom, हमारा Handicraft, अपने आप में सैकड़ो वर्षों का गौरवमयी इतिहास समेटे हुए है।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है।

  • 11:25 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- साथियों, जब हम कुछ नया करने का सोचते हैं, Innovative सोचते हैं तो ऐसे काम भी संभव हो जाते हैं, जिनकी आम-तौर पर कोई कल्पना नहीं करता, जैसे कि बिहार के कुछ युवाओं को ही लीजिये |

  • 11:25 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- दूसरी ओर कच्छ में किसान Dragon Fruits की खेती के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं | आज कई किसान इस कार्य में जुटे हैं | फल की गुणवत्ता और कम ज़मीन में ज्यादा उत्पाद को लेकर काफी innovation किये जा रहे हैं।

  • 11:23 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- लद्दाख में एक विशिष्ट फल होता है जिसका नाम चूली या apricot यानी खुबानी है |

  • 11:23 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- मैं देश के दो इलाकों के बारे में भी बात करना चाहता हूँ, दोनों एक-दूसरे से सैकड़ों किलोमीटर दूर हैं और अपने-अपने तरीक़े से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुछ हटकर के काम कर रहे हैं | एक है लद्दाख और दूसरा है कच्छ |

  • 11:23 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- छोटे-छोटे स्थानीय प्रोटेक्ट से कैसे बड़ी सफलता मिलती है, इसका एक उदहारण झारखंड से भी मिलता है |

  • 11:22 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- Bamboo से आप अगर इनकी quality देखेंगे तो भरोसा नहीं होगा कि बाँस की बोतलें भी इतनी शानदार हो सकती हैं और फिर ये बोतलें eco-friendly भी हैं |

  • 11:21 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- सकारात्मक अप्रोच से हमेशा आपदा को अवसर में, विपत्ति को विकास में बदलने में मदद मिलती है। हम कोरोना के समय भी देख रहे हैं कि कैसे देश के युवाओं-महिलाओं ने टैलेंट और स्किल के दम पर कुछ नये प्रयोग शुरू किये हैं। 

  • 11:20 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- साथियों, कोरोना काल में तो हमारे ग्रामीण क्षेत्रों ने पूरे देश को दिशा दिखाई है। गांवो से स्थानीय नागरिकों और ग्राम पंचायतों के अनेक अच्छे प्रयास लगातार सामने आ रहे हैं | 

  • 11:19 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- एक तरफ हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना है, तो दूसरी ओर कठोर मेहनत से व्यवसाय, नौकरी, पढाई, जो भी कर्तव्य हम निभाते हैं, उसमें गति लानी है, उसको नई ऊँचाई पर ले जाना है।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- कभी-कभी हमें मास्क से तकलीफ होती है और मन करता है कि चेहरे पर से मास्क हटा दें | बातचीत करना शुरू करते हैं | जब मास्क की ज्यादा जरूरत होती है, उसी समय, मास्क हटा देते हैं।

  • 11:18 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- निश्चित रूप से एक भी व्यक्ति को खोना दुखद है, लेकिन भारत अपने लाखों देशवासियों का जीवन बचाने में सफल भी रहा है।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- पिछले कुछ महीनों से देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित किया है। देश में रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है, मृत्यु-दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफ़ी कम है।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- कभी-कभी हम इस बात को समझे बिना Social Media पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं जो हमारे देश का बहुत नुक्सान करती हैं | कभी-कभी जिज्ञासावश forward करते रहते हैं | पता है गलत है ये- करते रहते हैं | 

  • 11:16 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- राष्ट्र सर्वोपरी का मंत्र लिए, एकता के सूत्र में बंधे देशवासी, हमारे सैनिकों की ताक़त को कई हज़ार गुणा बढ़ा देते हैं | हमारे यहां तो कहा गया है न ‘संघे शक्ति कलौ युगे’।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- मेरा, देश के नौजवानों से आग्रह है, कि आज दिन-भर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियाँ, वीर-माताओं के त्याग के बारे में, एक-दूसरे को बताएँ, share करें |

  • 11:15 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- मैं, आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ, उनकी माताओं को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने, माँ-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया |

  • 11:14 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- मैं, देख रहा हूं कि आज देश भर में लोग कारगिल विजय को याद कर रहे है | Social Media पर hashtag #CourageInKargil के साथ लोग अपने वीरों को नमन कर रहें हैं, जो शहीद हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं |

  • 11:13 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- साथियों, उस समय, मुझे भी कारगिल जाने और हमारे जवानों की वीरता के दर्शन का सौभाग्य मिला, वो दिन, मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है |

  • 11:12 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- आप कल्पना कर सकते हैं, ऊचें पहाडों पर बैठा हुआ दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना, हमारे वीर जवान लेकिन जीत पहाड़ की ऊँचाई की नहीं,भारत की सेनाओं के ऊँचे हौंसले और सच्ची वीरता की हुई।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी- कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था, वो भारत कभी नहीं भूल सकता | पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहाँ चल रहे आन्तरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था।

  • 11:11 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्यारे देशवासियों, नमस्कार | आज 26 जुलाई है, आज का दिन बहुत खास है | आज ‘करगिल विजय दिवस’ है | 21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था: पीएम मोदी