नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना के लिए रवाना हो गए। इस सम्मेलन में भारत को संगठन की पूर्ण सदस्यता मिलने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं।" ये भी पढ़ें: इस ब्लड ग्रुप के लोग हैं एलियंस, कहीं आप भी तो उनमें से एक नहीं
अपने प्रस्थान से पहले मोदी ने बुधवार को कहा था कि एससीओ में पूर्ण सदस्यता से भारत को यूरेशियाई गुट के साथ संचार और आर्थिक व आतंकवाद-रोधी सहयोग के संबंध में सहायता मिलेगी।
भारत के साथ ही पाकिस्तान को भी अस्ताना शिखर बैठक में पूर्ण सदस्यता मिलने की संभावना है। यह दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के बाद एससीओ के सातवें और आठवें सदस्य होंगे।
शिखर बैठक में शुक्रवार को भाग लेने के बाद मोदी भारत लौटने से पहले विश्व प्रदर्शनी में भाग लेंगे, जिसकी मेजबानी इस वर्ष कजाकिस्तान कर रहा है।
ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?
Latest India News