Lok Sabha : पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस मुसलमानों को मुसलमान मानती है और हम हिंदुस्तानी
लोकसभा के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिए गए अभिभाषण पर चर्चा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं।
IndiaTV Hindi Desk Feb 06, 2020, 14:25:35 IST
लोकसभा के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिए गए अभिभाषण पर चर्चा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं। संसद के मौजूदा सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की अर्थव्यवस्था से लेकर सामाजिक विकास पर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की थी। राष्ट्रपति ने यहां पर नागरिकता कानून पर भी चर्चा की थी। इस पर हुई बहस के दौरान विपक्षी सांसदों ने सरकार को नागरिकता काूनन पर घेरने की कोशिश की थी।
संसद से प्रधानमंत्री का संबोधन :
- नेहरू जी ने कहा था कि शरण देने के लिए के लिए कानून में बदलाव हो: पीएम मोदी
- हमें याद दिलाया जा रहा है कि क्विट इंडिया और जय हिंद का नारा देने वाले हमारे मुस्लिम ही थे। दिक्कत यही है कि कांग्रेस की नजर में ये लोग हमेशा ही सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम थे। लेकिन हमारे लिए, हमारी नजर में वो भारतीय हैं, हिंदुस्तानी हैं: पीएम मोदी
- हमारे लिए नार्थ-ईस्ट वोट के तराजू से तोलने वाला क्षेत्र नहीं है। भारत की एकता और अखंडता के साथ दूर क्षेत्रों में बैठे हुए नागरिकों के लिए, उनके सामर्थ्य का भारत के विकास में उपयुक्त उपयोग हो, इस श्रद्धा और नागरिकों पर अपार विश्वास के साथ आगे बढ़ने का हमारा प्रयास रहा है: पीएम
- कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने जिस दिन भारत को भारत की नजर से देखना शुरु किया, उस दिन उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा: पीएम मोदी
- CAA को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि इसे लाने की इतनी जल्दी क्या थी? कुछ माननीय सदस्यों ने कहा कि हम देश के टुकड़े करना चाहते हैं। विडंबना यह है कि ये वो लोग बोल रहे हैं जो देश के 'टुकडे टुकडे' करने वालों के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं: पीएम मोदी
- विपक्ष पूछता है कि सरकार को हर काम करने की इतनी जल्दी क्यों है: पीएम नरेंद्र मोदी
- सरकार ने सिर्फ सरकार नहीं बदली, बल्कि सरोकार भी बदलने की ख्वाहिश की है: पीएम नरेंद्र मोदी
- पुराने तौर तरीके से चलते तो कश्मीर से धारा 370 न हटता, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी नहीं मिलती: पीएम नरेंद्र मोदी
- आप का ही तरीका होता तो करतारपुर कॉरिडोर कभी न बनता, बांग्लादेश से सीमा विवाद कभी नहीं खत्म नहीं होता: पीएम नरेंद्र मोदी
- कांग्रेस की सोच पर चलते तो राम जन्मभूमि विवादों में ही रहती: पीएम नरेंद्र मोदी
- तेज गति न होती ते दिल्ली के 40 लाख लोगों को अपने घर का हक न मिलता : पीएम नरेंद्र मोदी
- तेज गति न होती तो 11 करोड़ शौचालय नहीं होते : पीएम नरेंद्र मोदी
- अत तक जो भी किया गया वह आधे अधूरे मन से किया गया : पीएम नरेंद्र मोदी
- किसानों को 56 हजार करोड़ रुपए का बीमा कवर दिया : पीएम नरेंद्र मोदी
- किसानों की आय बढ़ाना हमारी प्राथमिकता : पीएम नरेंद्र मोदी
- किसानों का बजट 5 गुना बढ़ा : पीएम नरेंद्र मोदी
- किसान सम्मान निधि के तहत 42 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा हुआ: पीएम नरेंद्र मोदी
- किसान क्रेडिट कार्ड का विस्तार हुआ: पीएम नरेंद्र मोदी